Nagina Election Results 2024: उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर सुबह 8 बजे से मतगणना जारी है। यूपी में पश्चिम की हॉट सीट नगीना लोकसभा सीट पर आजाद समाज पार्टी (आसपा ) के चंद्रशेखर आजाद करीब 14 हजार वोटों से आगे चल चल रहे हैं. बीजेपी के ओम कुमार दूसरे नंबर पर वहीं सपा के मनोज कुमार तीसरे नंबर पर चल रहे है.
नगीना लोकसभा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट है, यहां करीब 21 फीसदी एससी वोटर हैं. हालांकि, यहां मुस्लिम वोटर भी कम नहीं हैं. यहां आने वाली सभी विधानसभा सीटों का हिसाब लगाएं तो करीब 50 फीसदी से अधिक मुस्लिम वोटर यहां पर हैं. यही कारण है कि राजनीतिक लिहाज से यह संसदीय सीट काफी अहम है.
Election Result 2024: उत्तर प्रदेश में काउंटिंग जारी, जानिए UP की हॉट सीटों के नतीजों में अब तक कौन किस पर भारी…
नगीना सीट पर कुल 14,93,411 मतदाता हैं. इनमें 7,95,554 पुरुष और 6,97,857 महिला वोटर हैं. 2014 में इस सीट पर 63.1 फीसदी वोट डाले गए थे और इनमें से 6,470 वोट नोटा को पड़े थे.
नगीना लोकसभा क्षेत्र के तहत 5 विधानसभा सीटें नजीबाबाद, नगीना, धामपुर, नहटौर और नूरपुर आती हैं. 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में तीन सीटें भारतीय जनता पार्टी और दो सीटें समाजवादी पार्टी के पास गई थीं. हालांकि, इनमें से 2018 में नूरपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ, जिसमें समाजवादी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी को हराकर जीत दर्ज की थी. नूरपुर का उपचुनाव कैराना के उपचुनाव के साथ ही हुआ था.
2019 का जनादेश
2019 का लोकसभा चुनाव में इस सीट से बसपा के गिरीश चंद्र ने बीजेपी को झटका देते हुए 5,68,378 वोटों से जीत हासिल की. वहीं बीजेपी के यशवंत सिंह 4,01,546 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे और कांग्रेस की ओमवती देवी 20,046 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रही थी.
2014 का जनादेश
2014 में भारतीय जनता पार्टी ने यहां से यशवंत सिंह को मैदान में उतारा और उन्होंने सपा के पूर्व सांसद यशवीर सिंह को मात दे दी. बीजेपी के यशवंत सिंह को कुल 39 फीसदी वोट मिले थे. उन्हें चुनाव में 3,67,825 वोट यानी 39 फीसदी वोट मिले, जबकि समाजवादी पार्टी के यशवीर सिंह को 2,75,435 (29.2%) और बहुजन समाज पार्टी के गिरीश चंद्रा को 2,45,685 (26.1%) वोट मिले थे.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक