कुमार इंदर, जबलपुर। महाराष्ट्र के नागपुर (Nagpur) की भाजपा नेत्री सना खान (Sana khan) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से गायब हो गई हैं। बीजेपी नेत्री सना उर्फ हिना खान 1 अगस्त को जबलपुर (Jabalpur) के लिए निकली थी। जबलपुर पहुंचकर परिजनों ने हिना खान की हत्या की आशंका जताई है। परिजनों ने नागपुर के मानकापुर थाने में पहले ही गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

जानकारी के मुताबिक, नागपुर की चर्चित बीजेपी नेत्री बीते 1 अगस्त को नागपुर से जबलपुर आई थी। परिजनों ने बताया कि सना जबलपुर के गोरा बाजार थाना क्षेत्र के अमित साहू उर्फ पप्पू के फ्लैट में रुकी हुई थी। अमित साहू और भाजपा नेत्री हिना खान का जबलपुर में कोर्ट मैरिज करने का प्रमाण पत्र भी सामने आया है।

CM शिवराज ने कांग्रेस शासन काल पर फिर साधा निशाना: कहा- तब सरकार और डकैत साथ-साथ थे, अब मध्य प्रदेश में कानून का राज

परिजनों ने फर्जी गवाहों और दस्तावेजों के जरिए कोर्ट मैरिज करने का आरोप लगाया है। परिजनों के मुताबिक, अमित साहू अपराधिक प्रवृत्ति का है। आरोपी अमित दमोह-कटंगी रोड पर ढाबे का संचालन करता है।

MP : रवि करण साहू को मध्य प्रदेश तेलघानी बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया

परिजनों ने नागपुर के मानकापुर थाने में पहले ही गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। जबलपुर पहुंचकर परिजनों ने अमित पर हिना खान की हत्या का अंदेशा जताया है। नागपुर पुलिस की टीम जबलपुर भी पहुंची थी। गोराबाजार थाना क्षेत्र में अमित साहू के फ्लैट होने का पता चला है। नागपुर पुलिस ने फ्लैट और अन्य जगहों पर पड़ताल कर रही है। फिलहाल नागपुर और जबलपुर पुलिस गायब भाजपा नेत्री की तलाश में जुटी हुई है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus