शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने बड़ी कार्रवाई की है। डीआरआई ने एक होटल से तीन तस्करों को दबोचा है। आरोपियों के पास से तेंदुए की खाल और सिर बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि तस्कर भोपाल में बेचने के लिए आए थे।
राजधानी भोपाल में नागपुर DRI ने वन्यजीव तस्करी के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। टीम ने भोपाल के एक होटल से तीन तस्कर को पकड़ा। जिनके कब्जे से तेंदुए की खाल और तेंदुए का सिर बरामद किया गया है। आरोपी ने तेंदुए के सिर को ट्रॉफी में तब्दील कर रखा था।
ये भी पढ़ें: MP में नवंबर में ही रिकॉर्ड तोड़ ठंड: कई शहरों में रात का पारा 10 डिग्री से नीचे, पचमढ़ी से भी ठंडा रहा राजगढ़, आज इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट
बताया जा रहा है कि आरोपी तेंदुए की खाल और सिर को भोपाल में बेचने के लिए आए थे, लेकिन इससे पहले ही राजस्व खुफिया निदेशालय ने धर दबोचा। तेंदुए का शिकार कहां किया गया ? इस पूरे खेल का नेटवर्क का तक फैला है ? फिलहाल इन तमाम सवालों को लेकर DIR की टीम आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है। पूछताछ और जांच के बाद बड़ा खुलासा होने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें: झाड़ियों में छिपे बाघ ने मवेशी पर किया हमला: बचाने के लिए ग्रामीण ने लगा दी जान की बाजी, अस्पताल में भर्ती
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

