रायपुर। जैन समाज के नगपुरा स्थित पार्श्वतीर्थ मंदिर के ट्रस्टी रावतमल जैन और उनकी पत्नी सूरजीदेवी के अंतिम संस्कार में सूबे के मुखिया डॉ रमन सिंह भी शामिल होंगे. मृतक दंपत्ति का अंतिम संस्कार आज नगपुरा में किया जाएगा.

रावतमल जैन और उनकी पत्नी सूरजीदेवी का आज सुबह 6 बजे उनके घर में गोली मारकर हत्या कर दी थी. जैन दंपत्ति की हत्या की खबर से समूचे जैन समाज में शोक की लहर है. रावतमल जैन समाज के सबसे प्रतिष्ठित व्यक्तियों में से एक थे.

उनकी हत्या के बाद मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने  घटना की निंदा करते हुए उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्गीय रावलमल जैन ‘मणि’ ने छत्तीसगढ़ में योग और प्राकृतिक चिकित्सा को बढ़ावा देने के लिए समर्पित होकर कार्य किया. उन्होंने दुर्ग जिले के नगपुरा में प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालय की भी स्थापना में उन्होंने महत्वपूर्ण योगदान दिया. वह नगपुरा स्थित छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध जैन मंदिर के ट्रस्टी भी थे.

उन्होंने समाज में नैतिक और आध्यात्मिक मूल्यों के विकास के लिए लगभग विभिन्न विषयों में कई पुस्तकों की रचना की. मुख्यमंत्री ने दिवंगत जैन दम्पत्ति के शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है. डॉ. सिंह ने कहा है कि पुलिस ने हत्या के इस मामले की तत्परता से जांच शुरू कर दी है. उन्होंने विश्वास जताया है कि अपराधी जल्द पकड़े जाएंगे और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी.