Sports News. नागपुर की राष्ट्रीय धाविका प्राची गोडबोले ने लोनावला, महाराष्ट्र में आयोजित टाटा अल्ट्रा मैराथन (Tata Ultra Marathon) में पहले स्थान पर रहते हुए स्वर्णिम सफलता हासिल की. ऑरेंज सिटी की स्वाति पंचबुद्धे ने तीसरे स्थान के साथ कांस्य पदक जीता जबकि पुरुषों में नागराज खुरसने ने पीला तमगा अपने नाम किया. रविवार को आयोजित यह प्रतियोगिता नागपुर के लिए यादगार रहा क्योंकि यहां के तीन एथलीटों ने अपनी सफलता का परचम लहराया.

लंबी दूरी की धाविका प्राची ने 18-44 आयुवर्ग में 50 किमी की दौड़ में हिस्सा लिया. उन्होंने इस दूरी को 3 घंटे 50.9 सेकंड में पूरा किया. पिछले वर्ष इसी प्रतियोगिता में उन्होंने 50 किमी की दूरी पूरी करने में 4 घंटे 18 मिनट का समय लिया था. नतीजतन, उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा था. लेकिन इस बार प्राची ने अपने प्रदर्शन और समय में सुधार करते हुए स्वर्ण पदक जीता. नूतन ने 4 घंटे 10.9 सेकंड के समय के साथ दूसरा और स्वाति ने 4 घंटे 15.13 सेकंड के साथ तीसरा स्थान हासिल किया. स्वाति को पिछले वर्ष इस प्रतियोगिता में चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा था.

नव महाराष्ट्र क्रीडा मंडल के नागराज ने 18 से 44 आयु वर्ग के पुरुष वर्ग में शीर्ष स्थान हासिल किया. उन्होंने स्वर्ण पदक जीतने के लिए 3 घंटे 14.28 सेकंड का समय निकाला. विशाल कंबिरे दूसरे और वृषभ तिवसकर तीसरे स्थान पर रहे.

प्राची ट्रैक स्टार एथलेटिक्स क्लब की खिलाड़ी हैं और पुलिस विभाग में कार्यरत कोच रवींद्र टोंग के मार्गदर्शन में नियमित अभ्यास करती है. ब्लैक बर्ड फ्लायर्स क्लब की सदस्य स्वाति नियमित रूप से सिटी पुलिस में कार्यरत कमलेश हिंगे की देखरेख में प्रैक्टिस हैं. मध्य रेलवे में कार्यरत नागराज नवमहाराष्ट्र क्रीडा मंडल के सदस्य हैं और अन्ना काने के मार्गदर्शन में अभ्यास करते हैं. प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विजेताओं को नकद पुरस्कार और अन्य उपहार देकर सम्मानित किया गया.