रायपुर। नगरीय निकाय निर्वाचन के तहत रायपुर जिले के 9 नगरीय निकायों के 189 पार्षद पद के लिए नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि आज 6 दिसम्बर शुक्रवार 2019 है। नाम निर्देशन पत्र 6 दिसंबर को दोपहर 3.00 बजे तक दाखिल किये जा सकते है।
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अभ्यर्थी इस बार ऑनलाईन नाम निर्देशन पत्र दाखिल कर सकते है। ऑनलाईन नामांकन करने के बाद उसका प्रिंट निकालकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ इसे निर्धारित दिन एवं अवधि तक रिटर्निंग अधिकारी के पास जमा करना होगा। आयोग के निर्देशानुसार अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने के दौरान उनके साथ उनका प्रस्तावक एवं नामित अन्य एक व्यक्ति इस तरह कुल 3 व्यक्ति भी रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में प्रवेश कर सकते है।

उल्लेखनीय हैै कि रायपुर नगर निगम के पार्षद पद हेतु नाम निर्र्देशन पत्र प्राप्त करने के लिए आठ सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाये गए है, जो कलेक्टर कार्यालय में निर्धारित कक्षों में निर्धारित वार्डों के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करेंगे। सात दिसम्बर को सुबह 10 बजे से इन्हीं कक्षों में नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा होगी तथा इन्हीं कक्षों में 9 दिसम्बर को 3 बजे तक अभ्यर्थिता वापस ली जा सकेगी। दिनांक 21 दिसम्बर को 1102 मतदान केन्द्रों के माध्यम से मतदान होगा। रायपुर नगर निगम के लिए शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय सेजबहार रायपुर में 24 दिसम्बर को सुबह 9 बजे से मतगणना का कार्य किया जायेगा। संबंधित नगरीय निकायों में संवीक्षा, अभ्यर्थिता वापस लेने और मतगणना का कार्य होगा.