रायपुर। नेहरू युवा केन्द्र संगठन अम्बिकापुर की ओर से संभाग स्तरीय राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने युवाओं से प्रशिक्षण लेकर अपनी उर्जा ग्रामीणों को जागरूक करने में लगाने को कहा, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग शासकीय योजनाओं का लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बन सकें.

मंत्री भगत ने कहा कि राज्य शासन किसानों तथा युवओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही है. मुख्यमंत्री बघेल ने छत्तीसगढ़ की चार चिन्हांरी नरवा, गरूवा, घुरवा और बाड़ी की परंपरा को पुनर्जीवित करने के लिए पुनः अभियान चलाया है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार किसानों को अधिक से अधिक सुविधाएं मुहैया कराने प्रतिबद्ध है.

मंत्री भगत ने इस अवसर पर आयोजन स्थल कृषि विज्ञान केन्द्र अजिरमा में नरवा, गरूवा, घुरवा और बाड़ी के तहत विकसित किए जा रहे बाड़ी, जैविक खाद तथा अजोला टेंक, पशुपालन इकाई, कुक्कुट पालन, बकरी पालन, दुग्ध उत्पादन तथा खाद्य प्रसंस्करण इकाई का भी निरीक्षण किया. उन्होंने कृषि विज्ञान केन्द्र के अधिकारियों को उन्नत कृषि तथा उद्यानिकी फसलों को बढ़ावा देने के लिए किसानों को नियमित रूप से भ्रमण कराने के निर्देश दिए.

इस अवसर पर राजमोहिनी कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डाॅ. व्हीके सिंह, कृषि विज्ञान केन्द्र अजिरमा के वरिष्ठ वैज्ञानिक रविन्द्र तिग्गा, शिवप्रताप राठिया, गुरमीत सिंह बावरा, राजीव अग्रवाल, प्रवीण गुप्ता, नेहरू युवा केन्द्र के जिला समन्वयक अनिल मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.