उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में नायब तहसीलदार दुल्हन की हेलीकॉप्टर से विदाई लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई। शादी के बाद नवविवाहित दुल्हन को हेलीकॉप्टर से विदा किया गया, जिसे देखने के लिए गांव में भारी भीड़ जुट गई।

जानकारी के अनुसार उरई के कालपी तहसील में तैनात नायब तहसीलदार तारा शुक्ला का विवाह फतेहपुर निवासी और JMD ग्रुप के व्यवसायी विकास पाण्डेय से हुआ। विदाई को खास बनाने के लिए परिवार की ओर से हेलीकॉप्टर बुक कराया गया, जिसके जरिए दुल्हन फतेहपुर के बनारसी गांव स्थित ससुराल पहुंचीं।

जैसे ही हेलीकॉप्टर गांव के ऊपर मंडराया और नीचे उतरा, आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। दूल्हा-दुल्हन की इस अनोखी एंट्री की पूरे इलाके में चर्चा रही और लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H