Viral Video. सोशल मीडिया पर एक थप्पड़बाज नायब तहसीलदार का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक युवती को नायब तहसीलदार थप्पड़ जड़ते दिखाई दे रही है. वायरल वीडियो वाराणसी जिले के कपसेठी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. भीषमपुर गांव में जमीन पर कब्जा दिलाने पहुंची नायब तहसीलदार प्राची केसरवानी ने मंगलवार को एक युवती को थप्पड़ जड़ दिया. इससे ग्रामीण उत्तेजित हो गए और विरोध करने लगे.

ग्रामीणों का गुस्सा भांपकर पुलिस ने वहां से नायब तहसीलदार को हटाया. मामले से नाराज युवती के परिजनों से कपसेठी थाने में तहरीर दी है. इसमें नायब तहसीलदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. हालांकि, पुलिस ने मुकदमा नहीं दर्ज किया है. कपसेठी थाना क्षेत्र के भीषमपुर गांव में आबादी की जमीन है. इस पर कई लोग मकान बनाकर रहते हैं. पास ही संजय सिंह की जमीन भी है. मामले को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई.

हाईकोर्ट के आदेश पर ही सेवापुरी की नायब तहसीलदार प्राची केसरवानी कपसेठी, मिर्जामुराद और राजातालाब थाने की पुलिस के साथ मंगलवार को जमीन पर कब्जा दिलाने पहुंची. इस पर दूसरे पक्ष के लोगों ने नाराजगी जताई और हाईकोर्ट के आदेश की कॉपी दिखाने की मांग रखी. आरोप है कि नायब तहसीलदार भड़क गईं और युवती को थप्पड़ मार दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार को घेर लिया.

इसे भी पढ़ें – यौन शोषण मामले में कोर्ट में पेश हुए BJP सांसद बृजभूषण, वकील ने अदालत में दी ये दलील, कल भी होगी सुनवाई

मामला बिगड़ता पुलिस ने नायब तहसीलदार को सुरक्षा घेरे में लिया और किसी तरह गाड़ी तक पहुंचाया. जमीन पर कब्जा दिलाए बगैर ही नायब तहसीलदार चली गईं. ग्रामीणों का कहना है कि महिला अधिकारी को संयत बरतना चाहिए. उग्र होकर युवती को पीटना ठीक नहीं है. मामले की शिकायत प्रशासनिक अधिकारियों से की जाएगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक