नैनीताल. भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में शनिवार रात हादसा हो गया. जहां रातीघाट के पास एक कार नदी में गिर गई. इस हादसे में तीन शिक्षकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

बताया जा रहा है कि ये सभी अल्मोड़ा के हवालबाग क्षेत्र से हल्द्वानी शादी समारोह में जा रहे थे. इसी बीच अल्मोड़ा से हल्द्वानी की ओर जा रही उनकी कार अचानक अनियंत्रित होकर खाई को पार करते हुए शिप्रा नदी में जा गिरी. इस दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए.

इसे भी पढ़ें : सीएम से मिला सिडकुल एंटरप्रन्योर वेलफेयर सोसायटी पंतनगर का प्रतिनिधिमंडल, धामी ने कहा- उद्योगों को बढ़ावा देने अनुकूल नीतियां बना रही सरकार

हादसे की सूचना मिलते ही खैरना चौकी इंचार्ज हर्ष बहादुर पाल पुलिस टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे. वहीं एसडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय लोगों की मदद से अंधेरा होने के बावजूद रेस्क्यू अभियान चलाया गया.