लखनऊ. इन दिनों उत्तर प्रदेश बोर्ड यानि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल औऱ इंटरमीडिएट परीक्षाएं चल रही हैं. राज्य सरकार और शिक्षा विभाग इस चीज के लिए कमर कसे है कि नकल को हर हाल में रोका जाएगा वहीं नकल माफिया एक से बढ़कर एक नायाब तरीके खोजकर ला रहे हैं.
एक हैरतअंगेज मामले में इलाहाबाद के कन्हई सिंह इंटर कालेज में फोटोकापी मशीन से मकल सामग्री की फोटोकापी कराकर छात्रों को बांटी जा रही थी. जब शिक्षा विभाग की टीम ने इस कालेज का औचक निरीक्षण किया तो इस गोरखधंधे का पता चला.
मामले का खुलासा होते ही परीक्षा केंद्र के व्यवस्थापक नंदलाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. मजे की बात ये है कि कालेज में बकायदा गणित का पर्चा हल कराकर छात्रों को उसकी फोटोकापी बांटी जा रही थी.