नालंदा। जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 3 साल की एक मासूम बच्ची मां से जुदाई बर्दाश्त न कर पाने की वजह से जिंदगी की जंग हार गई। 10 दिन पहले माता-पिता के बीच हुए झगड़े ने बच्ची की जिंदगी छीन ली। मां नवजात बेटे को लेकर मायके चली गई, जबकि बच्ची को ससुराल में छोड़ गई। मां से अलग होने के बाद मासूम ने खाना छोड़ दिया और सिर्फ पानी पी रही थी। आखिरकार सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
दिव्यांग थी मासूम, सिर्फ मां से खाती थी खाना
मृत बच्ची की पहचान 3 वर्षीय श्रुति के रूप में हुई है, जो जन्म से ही दिव्यांग थी। ग्रामीणों और परिजनों का कहना है कि श्रुति सिर्फ अपनी मां के हाथ से खाना खाती थी। मां के जाने के बाद दादी और पिता ने बहुत कोशिश की, लेकिन बच्ची ने उनके हाथ से कुछ नहीं खाया। लगातार 10 दिनों तक अनाज का एक दाना भी न खाने से उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसने दम तोड़ दिया।
झगड़े के बाद टूटा परिवार
जानकारी के मुताबिक, श्रुति के पिता अरुण कुमार मजदूरी कर परिवार चलाते थे, लेकिन शराब की लत के कारण उनका अक्सर पत्नी अंजू कुमारी से झगड़ा होता था। जन्माष्टमी से पहले हुए विवाद के बाद अंजू नवजात बेटे को लेकर मायके चली गई। इसके बाद बच्ची मां से जुदाई सह न पाई और धीरे-धीरे कमजोर होती चली गई।
आखिरी वक्त तक पिता और दादी कर रहे थे कोशिश
पड़ोसियों और रिश्तेदारों ने बताया कि बच्ची को बचाने के लिए दादी और पिता लगातार उसे खिलाने की कोशिश कर रहे थे। यहां तक कि जबरन पानी पिलाते थे। लेकिन बच्ची का दिल मां की जुदाई से इतना टूट चुका था कि उसने सबकुछ ठुकरा दिया। सोमवार शाम को उसकी हालत बिगड़ी तो पिता उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज से पहले ही बच्ची ने दम तोड़ दिया।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही नूरसराय थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया। थाना अध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है और जांच शुरू हो चुकी है। डॉक्टरों के मुताबिक, मौत भूख से हुई है या किसी अन्य कारण से, यह रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें