Three school children missing from village in Nalanda नालंदा/ वीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट…
जिले के रहुई थाना क्षेत्र के मई गांव से तीन स्कूली बच्चों के रहस्यमय ढंग से लापता हो जाने की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। गायब बच्चों (Nalanda children missing) में 15 वर्षीय छात्रा अल्पना कुमारी के अलावा दो किशोर दीपक कुमार और सत्यम कुमार शामिल हैं। बच्ची सोमवार को तो बच्चे मंगलवार की सुबह स्कूल गए थे, लेकिन दोपहर तक घर वापस नहीं लौटे।
स्कूल से घर नहीं पहुंची अल्पना, दो अन्य भी हुए लापता
अल्पना के पिता श्लोक यादव ने बताया कि उन्होंने सुबह साढ़े छह बजे बेटी को विक्रमपुर उच्च विद्यालय भेजा था। दोपहर में स्कूल की छुट्टी के बाद जब वह नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। इस बीच गांव के ही दो अन्य छात्र दीपक और सत्यम के भी लापता होने की खबर सामने आई, जिससे पूरे गांव में दहशत फैल गई।
किडनैपिंग की आशंका, 10 गांवों में चल रही तलाश
परिजनों का कहना है कि तीनों बच्चों का इस तरह एक साथ गायब होना सामान्य घटना नहीं है। अपहरण की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। बच्चों की तलाश में ग्रामीणों ने आसपास के दस से अधिक गांवों में खोजबीन की, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका।
प्रशासन की सक्रियता, एक बच्ची का लोकेशन में
सदर डीएसपी संजय जयसवाल ने बताया कि लापता अल्पना कुमारी का लोकेशन मिला है। वहीं, दो अन्य बच्चों की गुमशुदगी की शिकायत थाने में दर्ज हो चुकी है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है और जल्द ही बच्चों की बरामदगी का भरोसा दिलाया गया है।
ग्रामीणों में भय का माहौल
स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव में इस तरह की घटना पहले कभी नहीं हुई। तीन बच्चों का एकसाथ लापता हो जाना क्षेत्र में गंभीर चिंता और डर का कारण बन गया है। परिजनों ने प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें