नालंदा। शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटल क्रांति को आगे बढ़ाते हुए नालंदा जिले में छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने बुधवार को एस.एस. बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, बिहारशरीफ का दौरा कर ऑनलाइन क्रैश कोर्स का जायजा लिया।
सतर्क रहने की सलाह
भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने स्मार्ट क्लास में संचालित कक्षा 10वीं और 12वीं के विशेष क्रैश कोर्स का अवलोकन किया। उन्होंने छात्राओं से संवाद करते हुए आधुनिक शिक्षा पद्धति, तकनीक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के सकारात्मक उपयोग के बारे में मार्गदर्शन दिया। साथ ही सोशल मीडिया और मोबाइल फोन के दुरुपयोग से सतर्क रहने की सलाह भी दी।
स्टूडेंट को किया प्रेरित
कुंदन कुमार ने पारंपरिक और आधुनिक शिक्षा पद्धति में अंतर समझाया और बताया कि ऑनलाइन माध्यम से एक शिक्षक हजारों छात्रों तक शिक्षा पहुंचा सकता है। उन्होंने छात्राओं को प्रेरित किया कि वे कड़ी मेहनत कर जिले का नाम रोशन करें और अपने उज्ज्वल भविष्य की दिशा में सही चुनाव करें।
नए नए हो रहे प्रयोग
नालंदा जिले के 282 माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में बिहार बोर्ड परीक्षा 2026 की तैयारी के लिए ऑनलाइन क्रैश कोर्स चल रहा है। बीपीएससी टीआरई से चयनित अनुभवी शिक्षकों की टीम डिजिटल स्टूडियो के माध्यम से गणित, विज्ञान और अंग्रेजी जैसे विषयों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और एनिमेशन के साथ रोचक तरीके से पढ़ा रही है।
ऑनलाइन क्लास होगी संचालित
जिला शिक्षा विभाग ने यह भी बताया कि नए सत्र से छात्राओं को JEE, NEET और ओलंपियाड जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कराई जाएगी। 5 से 8 जनवरी 2026 के बीच सभी स्कूलों में मॉक टेस्ट सीरीज आयोजित की जाएगी। चयनित टॉपर छात्रों के लिए विशेष ट्यूटोरियल और ऑनलाइन क्लासेज भी संचालित की जाएंगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


