वीरेंद्र कुमार/ नालंदा। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में जिले के अधिकारी पूरी तरह चुनावी मोड में है। जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में 6 नवंबर को मतदान होना है, जिसके लिए प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कुंदन कुमार ने तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि इस बार 22 लाख 33 हजार 999 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। डीएम कुंदन कुमार ने बताया कि जिले भर में कुल 2765 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन सभी केंद्रों पर निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार आवश्यक सुविधाएं जैसे रैंप, पेयजल, शौचालय और शेड की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही, मतदाताओं को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए लगातार निरीक्षण किया जा रहा है।

सीसीटीवी और माइक्रो ऑब्जर्वर से होगी निगरानी

प्रशासन की ओर से चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाने के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे और माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती की जाएगी। हर बूथ की निगरानी रियल टाइम की जाएगी, ताकि किसी भी तरह की अनियमितता पर तत्काल कार्रवाई की जा सके।

110 कंपनियों की सुरक्षा बल तैनात

जिला पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने सुरक्षा तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि नालंदा में इस बार सुरक्षा को लेकर कड़ी और बहुस्तरीय व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि 110 कंपनियां केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जाएगी, साथ ही स्थानीय पुलिस बीएमपी और होमगार्ड के जवान भी तैनात रहेंगे। एसपी भारत सोनी ने कहा जिले के हर थाने में फ्लैग मार्च कराए जा रहे हैं। संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान पूरी कर ली गई है। मतदान के दिन ड्रोन कैमरों और क्विक रिस्पॉन्स टीमों के जरिये 24 घंटे निगरानी की जाएगी।

संवेदनशील क्षेत्रों पर रहेगी विशेष नजर

चुनाव आयोग और जिला प्रशासन की ओर से चिन्हित संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए जाएंगे। यहां भीड़ नियंत्रण, कानून व्यवस्था बनाए रखने और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्लान तैयार किया गया है। प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी समन्वय के साथ फील्ड में मौजूद रहेंगे।