वीरेंद्र कुमार/ नालंद।नालंदा। बिहार में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के अभियान के तहत नालंदा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पावापुरी थाना क्षेत्र के चोरसुआ गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में विदेशी शराब और बियर की खेप बरामद की है। इस कार्रवाई का नेतृत्व सहायक थाना प्रभारी गौरव कुमार सिंह ने किया। छापेमारी के दौरान एक निजी मकान से 750 एमएल और 375 एमएल की अंग्रेजी शराब की सैकड़ों बोतलें बरामद की गईं। इसके अलावा ‘हॉवर्ड’ ब्रांड की लगभग 5000 बियर कैन भी जब्त की गई हैं। यह कार्रवाई जिले में शराब तस्करी के खिलाफ सबसे बड़ी मानी जा रही है।
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
सूत्रों से मिली पुख्ता जानकारी के बाद पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर कार्रवाई को अंजाम दिया। इस विशेष छापेमारी में गिरियक अंचल के निरीक्षक मनीष भारद्वाज, एएसआई अनिल राम, एएसआई प्रमोद सिंह, पीटीसी जीत राज नाग और पीटीसी भावेश कुमार समेत सशस्त्र बल के जवान भी शामिल थे।
पुलिस की चौतरफा सराहना
सहायक थाना प्रभारी गौरव कुमार सिंह की इस बड़ी सफलता की चारों ओर प्रशंसा हो रही है। पुलिस का कहना है कि यह बरामदगी नालंदा जिले में अब तक की सबसे बड़ी अवैध शराब बरामदी में से एक है और इससे शराब माफिया को करारा झटका लगा है।
जांच और कार्रवाई जारी
फिलहाल पुलिस ने जब्त शराब को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। यह भी माना जा रहा है कि इस बरामदगी के जरिए पुलिस शराब तस्करी से जुड़े बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश कर सकती है। बिहार में शराबबंदी कानून को मजबूत करने की दिशा में यह कार्रवाई एक सख्त संदेश है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें