कुंदन कुमार/नालंदा। जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के मलावां गांव में बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। मंत्री श्रवण कुमार हाल ही में हुए सड़क हादसे में मारे गए नौ लोगों के परिजनों से मिलने और सांत्वना देने गांव पहुंचे थे। हादसे में मृतकों के परिजन पहले से ही आक्रोशित थे। जैसे ही मंत्री का काफिला गांव में पहुंचा, ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और नारेबाजी करने लगे।
छावनी में तब्दील कर दिया गया
मौके पर मौजूद सूत्रों के अनुसार, ग्रामीणों का आरोप है कि सरकार ने हादसे में मृतकों के परिवारों के लिए पर्याप्त मुआवजा और मदद की घोषणा नहीं की। इसको लेकर भीड़ का गुस्सा मंत्री पर फूट पड़ा। देखते ही देखते आक्रोशित ग्रामीणों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी और मंत्री को करीब एक किलोमीटर तक खदेड़ दिया। इस दौरान मंत्री के अंगरक्षक को भी चोट लगी। घटना के बाद हालात बिगड़ते देख पुलिस बल को बुलाया गया और गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया।
दंगा नियंत्रण बल तैनात किया गया
स्थानीय प्रशासन के अनुसार, भारी पुलिस बल और दंगा नियंत्रण बल तैनात किया गया है। हालात को काबू में करने के लिए अधिकारियों ने ग्रामीणों से बातचीत शुरू की। डीएम और एसपी खुद मौके पर पहुंचकर स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। वहीं, मंत्री श्रवण कुमार को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
हादसे में नौ लोगों की मौत हुई थी
गौरतलब है कि जिस सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत हुई थी, उसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण में लापरवाही और प्रशासन की उदासीनता के कारण यह हादसा हुआ। मृतकों के परिजन सरकार से 25 लाख रुपये मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें