वीरेंद्र कुमार, नालंदा। नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार ने 12948/47 अजीमाबाद एक्सप्रेस को राजगीर स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर अहमदाबाद के लिए रवाना किया। इस अवसर पर राजगीर विधायक कौशल किशोर, दानापुर मंडल के डीसीएम अभिषेक कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष मोहम्मद अरशद, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश कुमार, हम जिलाध्यक्ष संजू मालाकार समेत कई प्रमुख नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

पूर्वी भारत को पश्चिम भारत से जोड़ेगी ट्रेन

सांसद ने कहा कि, यह ट्रेन पूर्वी भारत को पश्चिम भारत से जोड़ेगी, जिससे बिहार और गुजरात के बीच व्यापार, संस्कृति, शिक्षा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। राजगीर, बिहारशरीफ और नालंदा के व्यापारियों, छात्रों व श्रमिकों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।

सिलाव स्टेशन पर एक्सप्रेस ठहराव पर कही ये बात

सिलाव स्टेशन पर श्रमजीवी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग पर सांसद ने बताया कि, रेलवे नियमों के अनुसार 8 किमी के अंतर पर सुपरफास्ट ट्रेनों का ठहराव संभव नहीं, लेकिन उन्होंने रेल मंत्री से इस विषय पर बात की है। सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता इस ऐतिहासिक मौके पर मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- Bihar Election 2025: बिहार चुनाव से पहले RJD का मास्टरस्ट्रोक, लालू यादव ने नई टीम का किया ऐलान