![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Nalanda News. नालंदा में बुधवार को उस समय सनसनी फैल गई जब पुल के नीचे एक युवती की अधजली लाश मिली. पूरा मामला नगरनौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत लोदीपुर के मिल्की खंधा स्थित एक पुल के पास का है. फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस जांच में जुटी हुई है.
बताया जा रहा है कि मिल्की खंधा के पास पुल के नीचे एक युवती की लाश अधजली अवस्था में मिली है. इसकी उम्र लगभग 20 साल की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, ग्रामीण अपने-अपने काम को लेकर जब खेतों में जा रहे थे. तब उन्हें पुल के नीचे से आती दुर्गंध महसूस हुई. पुल के नीचे झांक कर देखा गया तो एक अधजली लाश पर नजर पड़ी. जैसे ही यह बात गांव वालों को पता लगी, घटनास्थल पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. शव के आसपास पुआल मिला. इससे यह आशंका जताई जा रही है कि पुआल से ही शव को जलाने का प्रयास किया गया. चेहरे और शरीर के अधिकांश हिस्से जल चुके हैं, जिसके कारण शव की पहचान नहीं हो सकी है.
इसे भी पढ़ें – CM साहब… आपके राज में ये क्या हो रहा? मुर्दों को मिले PM आवास, मनरेगा में भी दिया काम, 10 जिलों में हुआ बड़ा घोटाला
वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद नगरनौसा थाना पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. शव की पहचान नहीं हो सकी है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/12/image-6-21-1024x576.jpg)
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक