वीरेंद्र कुमार, नालंदा। जिला पुलिस और बिहार STF की संयुक्त कार्रवाई में अवैध हथियार कारोबार के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है। सोहसराय और भागनबिगहा थाना क्षेत्र में हुई छापेमारी में पुलिस ने 834 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इस मामले में एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
हथियार कारोबार में शामिल था पूरा परिवार
सदर डीएसपी नूरुल हक ने बताया कि, एसटीएफ को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। सबसे बड़ी बरामदगी सोहसराय थाना क्षेत्र के आशानगर स्थित अभिजीत उर्फ रॉबिन यादव के किराए के मकान से हुई, जहां से विभिन्न बोर के 717 कारतूस मिले। मौके से अभिजीत का साला विशाल कुमार गिरफ्तार हुआ।
वहीं, अभिजीत के भागन बिगहा स्थित पैतृक घर से 117 कारतूस बरामद किए गए। यहां से उसके पिता राजेंद्र प्रसाद, पत्नी निक्की कुमारी और बहन निभा कुमारी कोप गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार यह धंधा पूरा परिवार मिलकर चला रहा था। नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।
ये भी पढ़ें- Bihar News: कैमूर पुलिस और STF की बड़ी कार्रवाई, कार से भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें