वीरेंद्र कुमार, नालंदा। जिले के कतरीसराय थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए बरीठ गांव के कदहर खंधा इलाके से साइबर ठगी में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना पर की गई इस कार्रवाई में दो विधिविरुद्ध बालक और एक युवक प्रताप कुमार (ग्राम पांची, शेखोपुर सराय) गिरफ्तार किए गए।
पुलिस ने कहा कि यह गिरोह बजाज फाइनेंस के नाम पर कम ब्याज पर लोन दिलाने का झांसा देकर लोगों से ठगी कर रहा था। छापेमारी के दौरान पुलिस ने इनके पास से एक छोटा मोबाइल, चार बड़े मोबाइल फोन और चार ऑर्डर शीट बरामद किए, जिनका उपयोग ठगी में किया जा रहा था।
सीडीपीओ राजगीर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि इन आरोपियों के मोबाइल नंबरों के विरुद्ध साइबर सेल शिकायत पोर्टल पर महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल से भी शिकायतें दर्ज हैं। ऑपरेशन प्रहार के तहत साइबर अपराध पर लगातार नकेल कसी जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में राहत और साइबर ठगों में हड़कंप मच गया है।
ये भी पढ़ें- भारी बवाल: बेगूसराय में अतिक्रमण हटाने पहुंची प्रशासन टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


