वीरेंद्र कुमार/नालंदा। बिहार में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होते ही नालंदा पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने ताबड़तोड़ अभियान शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में दीपनगर थाना पुलिस और पटना एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़ा हथियार कारोबार उजागर हुआ है। देर रात की इस कार्रवाई में पुलिस ने एक पिस्टल, दो मैगजीन, 100 कारतूस और 1.33 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं।
गुप्त सूचना पर छापेमारी, दो गिरफ्तार
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि मधड़ा गुफापर इलाके में अवैध हथियारों का जखीरा छिपाया गया है। इस पर दीपनगर थानाध्यक्ष राजमणि के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एसटीएफ के साथ संयुक्त छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने शशि रंजन यादव उर्फ गुड्डू के घर से भारी मात्रा में हथियार और कैश बरामद किया। मौके से गुड्डू को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में गुड्डू ने बताया कि वह अवैध हथियार सप्लाई नेटवर्क से जुड़ा है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने हरनौत क्षेत्र से गुलशन कुमार को भी गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि गुलशन का पुराना आपराधिक इतिहास है और वह पहले भी हथियार तस्करी के मामले में जेल जा चुका है।
पुलिस की सख्त कार्रवाई और बयान
थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि ये दोनों कई जिलों में अवैध हथियारों की खरीद-बिक्री में सक्रिय थे। उन्होंने कहा आचार संहिता लागू होने के बाद शांति और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित कराना हमारी प्राथमिकता है। किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। जिले में गुंडागर्दी की जगह कानून की चलेगी।
पुलिस को बड़ी सफलता
इस छापेमारी से यह साफ संकेत मिलता है कि चुनाव से पहले जिले में किसी बड़े आपराधिक षड्यंत्र की तैयारी चल रही थी। लेकिन पुलिस की तत्परता से संभावित अपराध को रोका जा सका। बरामद हथियार और नकदी से यह भी जाहिर होता है कि कुछ गिरोह चुनाव में अवैध गतिविधियों को अंजाम देने की तैयारी में थे। इस कार्रवाई से अब ऐसे नेटवर्क के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की शुरुआत हो चुकी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें