नालंदा। जिले के चंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत मेहंदी बिगहा मोड़ पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ, जब दो बाइकों पर सवार पांच युवक उतरा गांव की ओर जा रहे थे।
ओवरटेक के दौरान भिड़ीं बाइकें
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों बाइक सवार एक-दूसरे को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से दोनों बाइकें आपस में टकरा गईं। टक्कर के बाद सभी युवक सड़क पर गिर पड़े। तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया।
मृतकों और घायलों की पहचान
हादसे में उतरा गांव निवासी गोरे लाल पासवान के 25 वर्षीय पुत्र कौशल कुमार और मदन तांती के 23 वर्षीय पुत्र विष्णु कुमार की दर्दनाक मौत हो गई। घायलों में रौशन कुमार केवई गांव निवासी सुक्खू कुमार और एक अज्ञात युवक शामिल हैं। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
इलाज और रेफर
स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को नूरसराय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर कर दिया गया।
ग्रामीणों का आक्रोश, सड़क जाम
हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने शवों को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और मुआवजे की मांग की। सूचना मिलते ही बिहारशरीफ सदर डीएसपी संजय कुमार जायसवाल मौके पर पहुंचे और समझा-बुझाकर जाम हटवाया।
पुलिस की कार्रवाई
डीएसपी संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि मामले की जांच जारी है और फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। दोनों शवों का पोस्टमार्टम बिहारशरीफ सदर अस्पताल में कराया जा रहा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें



