नालंदा। जिले के रघु बीघा के पास स्थित राजकीय अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब विद्यालय की 15 छात्राओं की अचानक तबीयत बिगड़ गई। छात्राओं की तबीयत खराब होने की सूचना मिलते ही विद्यालय प्रशासन ने तत्काल जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को सूचित किया। सूचना मिलते ही छात्राओं को भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान, पावापुरी में भर्ती कराया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडलीय पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, पुलिस अधीक्षक, जिला कल्याण पदाधिकारी, सीओ, जीविका के अधिकारी तथा सिलाव एवं नालंदा थाना अध्यक्ष अपनी टीम के साथ विद्यालय पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
बीमारी की वजह भोजन
छात्राओं ने बीमारी की वजह विद्यालय में मिलने वाले भोजन को बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि जीविका समूह द्वारा संचालित रसोईघर में घटिया खाना परोसा जाता है। भोजन में अक्सर कंकर और कीड़े पाए जाते हैं, जिससे उन्हें पर्याप्त मात्रा में भोजन नहीं मिल पाता और उनकी तबीयत बिगड़ जाती है। छात्राओं ने यह भी कहा कि भोजन का स्वाद भी बेहद खराब होता है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रिय
घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विद्यालय परिसर पहुंचकर जांच की। डॉ. पंकज कुमार ने बताया कि सभी छात्राएं फिलहाल सुरक्षित हैं। एक छात्रा को डिहाइड्रेशन और कमजोरी की शिकायत थी, जिसे सलाइन दी गई है। बाकी सभी छात्राओं को प्राथमिक उपचार के बाद शिक्षिका की निगरानी में छात्रावास भेज दिया गया है।
भोजन के सैंपल की जांच होगी
जिला प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विद्यालय में परोसे जा रहे भोजन के सैंपल को जांच के लिए भेजा है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यदि जांच में भोजन की गुणवत्ता में गड़बड़ी पाई गई तो संबंधित जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें