39 runs in one over: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है. जहां एक गेंदबाज ने एक ओवर में कुल 39 रन खर्च किए. इस ओवर में उसे छह छक्के भी पड़े. यह कमाल कहां हुआ, जानिए…

39 runs in one over: 19 अगस्त को क्रिकेट की रिकॉर्ड बुक में बड़ा धमाका हुआ. अब रिकॉर्ड बुक में एक ऐसा रिकॉर्ड जुड़ गया है, जिसे कोई भी गेंदबाज अपने नाम नहीं करना चाहेगा. ये रिकॉर्ड है एक ओवर में सबसे ज्यादा रन खर्च करने का. आपने अब तक सुना होगा कि एक ओवर में कोई भी गेंदबाज अधिकतम 39 रन लुटा सकता है. ये तब संभव है जब उसके ओवर में कोई बल्लेबाज लगातार 6 छक्के लगा दे. ऐसा कई बार हो भी चुका है,  लेकिन नया मामला थोड़ा अलग है.

दरअसल, ताजा मामले में गेंदबाज ने टी20 इंटरनेशनल के एक ओवर में छह छक्के भी खा लिए और 39 रन लुटा दिए. ये गजब कारनामा इसलिए हुआ कि ओवर में 6 छक्के तो लगे बॉलर ने 3 गेंद नो भी डालीं, इस तरह उसने कुल 39 रन खर्च कर दिए. अब इस गेंदबाज के नाम एक ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाने का शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया.

दरअसल, इन दिनों आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप सब रीजनल ईस्ट एशिया पैसिफिक क्वालीफायर ए इवेंट चल रहे हैं. इन इवेंट का 15वां मैच समोआ और डेरियस विस्सर के बीच हुआ, जिसमें नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना.

किसने लुटाए एक ओवर में 39 रन

एक ओवर में 39 रन जिस गेंदबाज ने खर्च किए हैं, उनका नाम नलिन निपिको है, जो अपनी टीम वानुअतु के लिए 15वां ओवर लेकर आए थे. ये वही ओवर है, जिसमें समोआ क्रिकेट टीम के बल्लेबाज डेरियस विसर ने 6 छक्के लगाए. कुल 39 रन बने. यह टी20 इंटरनेशनल में किसी एक ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाने का रिकॉर्ड है, जो अब नलिन निपिको के नाम दर्ज हो गया.

एक ओवर में ऐसे बने 39 रन

पहली बॉल- सिक्स लगा
दूसरी गेंद- छक्का लगा
तीसरी बॉल- छक्का लगा
नो बॉल फेंकी
चौथी गेंद- सिक्स लगा
पांचवीं गेंद- जिस पर कोई रन नहीं बना
नो बॉल फेंकी
नो बॉल फेंकी, जिस पर छक्का लगा
छठी गेंद- छक्का लगा

डेरियस विसर ने लगाए 6 छक्के

समोआ के बल्लेबाज डेरियस विसर ने 132 रनों की पारी खेलने वाले डेरियस विसर ने छक्कों की बारिश की. वे टी20 इंटरनेशनल में एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बने. उनसे पहले युवराज सिंह, कीरोन पोलार्ड और नेपाल के दीपेंद्र सिंह यह कारनामा कर चुके हैं.

मैच का हाल

समोआ की टीम पहले बैटिंग करने आई थी. टीम के 3 विकेट जल्दी गिर गए थे. ओपनर सिएन कॉर्टर ने 1, डेनियर ब्रूग्स ने 5 जबकि सोलोमन नश ने 0 का योगदान दिया. इसके बाद डेरियस विसर ने मोर्चा संभाला और 62 गेंदों पर 132 रन कूट डाले. उनके बल्ले से 5 चौके और 14 छक्के निकले. उनकी इस पारी के दम पर टीम 174 रन तक पहुंची, जवाब में वानुअतु की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 164 रन ही बना सकी. इस तरह समोआ की टीम ने 10 रन से जीत हासिल की.