Namak ke Totke : नमक के धार्मिक महत्व भी हैं. खासतौर पर वास्‍तु शास्‍त्र में नमक को बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है. नमक के कुछ ऐसे प्रयोग भी बताए गए हैं, जो आपके जीवन को खूबसूरत बनाने और परेशानियों को दूर भगाने के लिए बहुत ही मददगार साबित हो सकते हैं. यह उपाय हमें ज्योतिषाचार्य भी बताते हैं.

गृह कलेश से बचने के लिए

अगर आपका भी अपने पार्टनर के साथ अक्सर किसी न किसी बात को लेकर घर में क्लेश होता रहता है तो नमक का यह खास टोटका आपकी समस्या को दूर कर सकता है.इसके लिए सेंधा या खड़े नमक का एक टुकड़ा अपने सोने वाले कमरे के कोने में रख दे. इस टुकड़े को महीने भर बाद बदलकर एक दूसरा टुकड़ा रख दे.ऐसा करने से पति-पत्नी के बीच क्लेश कम होता हैं.

शत्रु के घर का नमक न खाए

अगर आप अपनी जीवन में खुश रहना चाहते हैं तो हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि आपको कभी भी अपने शत्रु के घर का नमक नहीं खाना चाहिए.कई लोगों की आदत होती है कि वह किसी के भी घर का नमक खा लेते हैं.सुख से रहने के लिए अपनी इस आदत को तुरंत सुधारे.

धन को बनाए रखने के लिए

घर में धन को बनाए रखने के लिए कांच का ग्लास लेकर उसमें पानी और नमक मिलाकर घर के कोने में रख दें.और उसके पीछे लाल रंग का एक बल्ब लगा दे.समय-समय पर गिलास का पानी और साथ हो नमक भी बदलते रहे. इससे घर मे धन का योग बना रहेगा.

रोग से मुक्ति पाने के लिए

अगर आपका कोई जानने वाला लंबी बीमारी से ग्रसित है तो उसके तकिए के नीचे कांच के एक बर्तन में नमक रखें.एक हफ्ते बाद उस नमक को बदलकर दोबारा उसमें नमक भर दे. आप देखेंगे की धीरे-धीरे बीमार व्यक्ति की सेहत में सुधार होने लगेगा.

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें