मुंबई. फिल्म ‘जुग जुग जियो’ कॉमेडी ड्रामा है, लेकिन फिल्म में न तो जोरदार कॉमेडी है, जो हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दे और न ही ड्रामा ऐसा है कि जो आपको हिला कर रख दे. फिल्म को कहां कॉमिक होना है और कहां गंभीर, ये बात फिल्म से जुड़े लोग नहीं समझ पाए इससे फिल्म का टोन निखर कर नहीं आता. ‘दोस्ती अनोखी’ और ‘कतेलाल एंड संस’ जैसे टीवी शो में काम कर चुके एक्टर नमन अरोड़ा ‘जुग जुग जियो’ से बॉलीवुड में कदम रख लिया है. जिसके लिए वो खुद को धन्य महसूस कर रहे हैं.

बता दें कि फिल्म ‘जुग जुग जियो’ में वरुण धवन, कियारा आडवाणी, नीतू सिंह और अनिल कपूर मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. फिल्मों में अलग-अलग पीढ़ियों के दो जोड़ों की कहानी पर प्रकाश डाला गया है, जो शादी के बाद अपने मुद्दों का सामना करते हैं.

इसे भी पढ़ें – फिर होगी हेरा फेरी : पुरानी कास्ट के साथ मेकर्स लेकर आ रहे हेरा फेरी 3, सोशल मीडिया पर छाया मीम्स …

एक्टर नमन अरोड़ा कहते हैं कि “मैं इस तरह की एक महान फिल्म और अभिनेताओं के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरूआत करने का अवसर पाकर खुश और धन्य हूं. मुझे फिल्म की शूटिंग के लिए अपना उत्साह याद है और वह भी पिछले साल दिसंबर में मॉस्को में आउटडोर शूटिंग के लिए. वरुण और कियारा, वे दोनों वास्तव में सहायक थे, हमने सीन्स पर कुछ पूर्वाभ्यास और कामचलाऊ व्यवस्था की.”

इसे भी पढ़ें – 5 साल तक टेस्ट मैच से दुर रहे ग्लेन मैक्सवेल, अब इस वजह से टेस्ट टीम में हुई वापसी, कोच ने कहा …

नमन निर्देशक राज मेहता के आभारी हैं, जिन्होंने शूटिंग के दौरान उनकी मदद की. नमन अरोड़ा आगे कहते हैं, “फिल्म का हिस्सा बनने का एक बड़ा हिस्सा ऐसे शानदार और अद्भुत निर्देशक राज सर से मिलना था. वह मुझे सही पृष्ठ पर लाने के लिए शूटिंग से पहले दो बार मिले. यहां तक कि फिल्म में मेरा एक छोटा सा दृश्य भी था, फिर भी वह मुझे समान रूप से महत्व दिया और मुझे कई बार मेरी भूमिका के बारे में विस्तार से बताया. उनके पास कॉमेडी की अद्भुत समझ है, शूटिंग के दौरान उन्होंने मौके पर बहुत सारे तत्व और संवाद जोड़े हैं.”