
नितिन नामदेव, रायपुर. हर साल की तरह इस साल भी राजधानी रायपुर में नामदेव समाज विकास परिषद जिला शाखा रायपुर द्वारा होली मिलन समारोह का रंगारंग कार्यक्रम किया जा रहा है. यह कार्यक्रम टिकरापारा स्थित सरजू गार्डन के सामने सामुदायिक भवन में आयोजित है.


यह कार्यक्रम दोपहर 3 बजे से शुरू होकर शाम 7 बजे तक चलेगा. इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम भगवान विट्ठल नामदेव जी की पूजा अर्चना होगी. उसके बाद सामाजिक परिचर्चा के साथ होली मिलन कार्यक्रम होगा. इसके तत्पश्चात स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई है. जिसमें राजधानी रायपुर सहित जिले के सभी नामदेव समाज के समाजिक बंधु शामिल होंगे.
बता दें कि रायपुर जिले में नामदेव समाज विकास परिषद में समाज में जागरूकता और सामाजिक कार्यों को लेकर अलग-अलग तरीके से कार्यक्रम आयोजित करता रहता है. जिसमें सामाजिक परीचर्चा, संत नामदेव जयंती, ज्ञानो दिवस, संस्कृति कार्यक्रम और प्रदेश में जागरूकता लाने, समाज में एकता लाने जैसे कई कार्यक्रम आयोजित होते रहते है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें