लखनऊ. उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक छोटी सी घटना ने सांप्रदायिक तनाव का माहौल बना दिया है. घटना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. पुलिस के आला अधिकारी औऱ प्रशासनिक अफसर हफ्तों से मोहल्ले में कैंप कर रहे हैं.
अमरोहा के कस्बे नौगांवा सादात में कुछ शरारती तत्वों ने एक मोहल्ले का नाम रातोंरात बदल दिया. बस मोहल्ले का नाम बदलने से बवाल शुरु हो गया. नौगांवा सादात में दलितों का मोहल्ला है. जिसका नाम गौतम नगर है. यहां कुछ शरारती तत्वों ने इस मोहल्ले का नाम बदलकर इस्लाम नगर रख दिया. इतना ही नहीं दबंगों ने दलितों को डराया औऱ धमकाया भी. खास बात ये है कि नौगांवा सादात विधानसभा से कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान विधायक हैं.
यहां स्थित दलितों के मोहल्ले गौतम नगर में दुकानों और घरों के बोर्ड पर इस्लाम नगर लिखवा दिया गया. इसका विरोध जब दलितों ने किया तो दबंगों ने उनको डराना-धमकाना शुरु कर दिया. दलितों ने अपनी समस्या से जिला प्रशासन को अवगत कराया तो प्रशासन ने उनकी समस्या पर ध्यान नहीं दिया. प्रशासन की लापरवाही के चलते हालात यहां तक पहुंच गए कि दबंगों ने लोगों को घर छोड़ने पर मजबूर कर दिया.
जब मामला बढ़ गया तो मौके पर पहुंची पुलिस को स्थिति की गंभीरता का पता चला तो पुलिस ने इलाके में पहरा देना शुरु किया. आज हालात ये हैं कि लोग संगीनों के साए में रहने को मजबूर हैं. भाजपा नेताओं का कहना है कि कुछ सांप्रदायिक तत्व जबरन गौतम नगर का नाम बदलकर इस्लाम नगर करने की कोशिश कर रहे हैं जिनको समाजवादी पार्टी के स्थानीय नेता शह दे रहे हैं. फिलहाल इलाके के लोग भय में जीने को मजबूर हैं.