हेमंत शर्मा, रायपुर। राजधानी रायपुर में ठग गिरोह सक्रिय है. संतोषी नगर में भगवान दिखाने के नाम पर एक महिला से ठगी हो गई. दो बदमाश महिला से डेढ़ तोला सोने की चैन लेकर फरार हो गया है. महिला ने आरोपियों के खिलाफ खमतराई थाना में केस दर्ज कराया है.
खमतराई थाना प्रभारी संजय पुंढीर के मुताबिक, संतोषी नगर खमतराई में रहने वाली जी चंद्रावती नाम की महिला पड़ोस के बच्चियों के साथ शासकीय दुकान में राशन लेने गई थी. इसी दौरान दो व्यक्ति किसी जगह का पता पूछने लगे. फिर आरोपी महिला को माता दिखेगी कहकर गले में सोने का चैन पहनी हो उसे निकालकर हाथ में पकड़ने बोले.
पीड़िता ने सोने के चैन को निकालकर अपने साथ गई एक बच्ची को पकड़ा दिया. इसके बाद आरोपी महिला को 25 कदम दूर चलने बोले फिर इसी का फायदा उठाते हुए सोने का चैन लेकर फरार हो गए. महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज में कुछ आरोपी दिख रहे है.