Ayodhya News. उत्तर प्रदेश में नाम बदलने का सिलसिला जारी है. अब अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अयोध्या धाम जंक्शन कर दिया गया है. अयोध्या से बीजेपी सांसद लल्लू सिंह ने बुधवार (27 दिसंबर) को एक्स पर पोस्ट कर ये जानकारी दी.
बता दें कि अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है. जिसमें पीएम मोदी मुख्य अतिथि होंगे. इससे पहले 30 दिसंबर को पीएम अयोध्या में नए एयरपोर्ट और नवनिर्मित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन भी करेंगे. 30 जनवरी को होने वाले अयोध्या रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट के उद्घाटन से पहले रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है.
इसे भी पढ़ें – Ayodhya News : PM मोदी 30 दिसंबर को आएंगे अयोध्या, हजारों करोड़ों की परियोजनाओं का देंगे सौगात
रेलवे ने उद्घाटन से पहले अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम बदल दिया है. ये रेलवे स्टेशन अब अयोध्या धाम के नाम से जाना जाएगा. पिछले दिनों सीएम योगी द्वारा रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के बाद रेलवे ने ये फैसला लिया है. दरअसल सीएम योगी ने पिछले दिनों अयोध्या रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया था.
इंटरनेशनल स्तर के बने इस रेलवे स्टेशन की व्यवस्थाओं को देखने के लिए सीएम योगी पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ रेलवे के कई बड़े अधिकारी भी थे. निरीक्षण के दौरान सीएम योगी ने रेलवे के अधिकारियों से अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अयोध्या धाम किए जाने की इच्छा जताई थी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक