महासमुंद: छत्तीसगढ़ के महासमुंद में अमर शहीद सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है. स्थानीय शहीद स्मारक समिति ने जिलेभर के अमर शहीदों के परिवारों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया है, जिसकी तैयारी समिति के सदस्यों ने पूरी कर ली है.

बता दें महासमुंद जिले के पिथौरा मे विगत तीन वर्षों से शहीद स्मारक समित द्वारा देश सहीत छत्तीसगढ के वीर सपुतो को शहीद स्मारक मे श्रद्धांजली दी जाती है, जो देश और छत्तीसगढ मे अपने जवान वीर गति को प्राप्त करते हैं, जो मातृभूमि के सेवा कर अपने प्राणों को न्योछावर करते हैं.

“एक शाम शहीदों के नाम” के नाम से आयोजित इस समारोह के माध्यम से अमर शहीदों को नमन करते सच्ची श्रद्धांजलि स्वरूप शहीद परिवारों को देशभक्ति गीत , संगीत , नृत्य के साथ सम्मान देने की तैयारी की गई है.

आयोजन को लेकर नगर वासियों , अंचल वासियों में खुशी की लहर है. इसके माध्यम से शहीद परिवारों सम्मान होगा, जिनके अपने सीमा में रहकर अपने प्राणों की आहुति दी. भारत माँ के कर्ज को अदा किया.

देशभक्ति से पूर्ण इस आयोजन को सफल बनाने विभिन्न सामाजिक संगठनों , राजनीतिक दलों , साहित्यकारों , पत्रकारों , पार्षदों सहित नगरवासियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है .

समिति के सदस्यों ने सभी सहयोग दाताओं का आभार व्यक्त करते आयोजन में उपस्थिति देने की अपील की है, जिससे देश के नाम शहीद परिवारों का सम्मान बढ़ सके.

देखिए VIDEO-