अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सड़क और मार्ग का फिर नाम बदला गया है. गांधीनगर क्षेत्र में अब्बास नगर मार्ग का नाम बदलकर शहीद भगत सिंह मार्ग किया गया. विधायक रामेश्वर शर्मा ने शुक्रवार को सड़क का लोकार्पण किया था. लोगों ने सड़क का नाम बदलने की मांग की थी. बलिदानियों के महत्व को समझाने के लिए सड़क का नाम बदला गया है. पुरानी जगह पर जाने वाले डायरेक्शन बोर्ड का भी नाम बदला गया.
विधायक शर्मा ने बताया कि मैं जब भी क्षेत्र के दौरे पर आता था तो लोगों की कई सारी मांगों को सुनता था. उनमें एक मांग जो हमेशा उठती थी, वह थी अब्बास नगर मार्ग का नाम बदलना. जनता का सेवक होने के नाते मेरा कर्तव्य है कि मैं उनकी मांगों को पूरा करूं. इसलिए गांधी नगर स्थित अब्बास नगर मार्ग का नाम बदलकर शहीद भगत सिंह मार्ग किया गया. उन्होंने बताया कि चाहे सड़क मार्ग हो, पुल-पुलिया या पार्क हों, हर स्थान से उसके आसपास के क्षेत्र के रहवासियों का जुड़ाव होता है.
जब इन स्थानों का नामकरण महापुरुषों और शहीदों के नाम पर किया जाता है तो उनका जुड़ाव आस्था में बदल जाता है, क्योंकि वह जानते हैं कि यदि आज आजाद भारत में चैन की सांस उन्हीं महापुरुषों और शहीदों की बदौलत ले पा रहे हैं. इसलिए ये स्थान फिर विशेष महत्व के हो जाते हैं. शहीद भगत सिंह के नाम पर मार्ग के नामकरण का एक उद्देश्य यह भी है कि न सिर्फ वर्तमान बल्कि आने वाली पीढ़ी भी इन नामों की महिमा को समझते हुए देश के लिए प्राणार्पण करने वाले बलिदानियों के महत्व को समझे और हमारे गौरवशाली अतीत पर गर्व करें.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक