NEET Student Rape Death: राजधानी पटना के शंभू गर्ल्स हॉस्टल में NEET की तैयारी कर रही छात्रा की संदिग्ध मौत और दुष्कर्म के आरोपों ने पूरे बिहार को झकझोर कर रख दिया है। पूरे मामले में अब सियासत भी तेज हो चुकी है। विपक्ष सरकार को लगातार घेर रहा है। इसी क्रम में लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी सरकार पर गंभीर सवाल खड़ा करते हुए अस्पताल और हास्टल संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

‘जांच के नाम पर चल रही लीपा-पोती’

रोहिणी आचार्य ने एक्स पर एक पोस्ट लिखते हुए पूछा कि- पूछता है बिहार.. कब होंगे आरोपी गिरफ्तार? सवालों पर गौर फरमाए बिहार सरकार: रोहिणी ने कहा कि, पटना हॉस्टल रेप कांड के मामले में ना तो अभी तक हॉस्टल संचालक अग्रवाल दंपत्ति की गिरफ़्तारी हुई, ना ही अग्रवाल दंपत्ति के आरोपी पुत्र की गिरफ़्तारी हुई है? ना ही साक्ष्यों के साथ आपराधिक छेड़-छाड़ करने, साक्ष्यों को मिटाने वाले प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल के डॉक्टर सतीश की गिरफ़्तारी हुई है, ना ही अब तक प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल सील किया गया है?

रोहिणी ने आगे लिखा- जांच चल रही है या लीपा-पोती या फिर रसूखदार आरोपियों को बचाने की कवायद जारी है? अंत में बड़ा सवाल: अपने बिहार में जहां आज मां-बहन-बेटियों का हो रखा जीना मुहाल, कहीं ऐसा तो नहीं कि वहां बलात्कार और हत्या के आरोपियों को साक्ष्यों-सबूतों को मिटाने, मामले को मैनेज करने के लिए समय दिए जाने की सुविधा की जा रही बहाल?

जांच में जुटी SIT की टीम

वहीं दूसरी ओर, पुलिस प्रशासन का कहना है कि, जांच जारी है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर तफ्तीश की जा रही है। SIT की टीम ने अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया है और कई जगहों पर छानबीन की जा रही है। जांच के क्रम में SIT की टीम प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल भी पहुंची, जहां छात्रा को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में जांच के दौरान कई अहम दस्तावेजों और साक्ष्यों की पड़ताल की गई, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि किस तरह से घटना के बाद साक्ष्य मिटाने या छेड़छाड़ करने का प्रयास हुआ या नहीं।

छात्राओं ने भय से खाली किया हॉस्लट

घटना को लेकर शंभू हॉस्टल में रह रही अन्य छात्राओं में भी दहशत का माहौल है। सभी छात्राओं ने कल रविवार को अपने परिजनों के साथ हॉस्टल जाकर वहां से अपने सारे सामान को लिया और हॉस्टल खाली कर दिया। इस दौरान उनके साथ पुलिस भी मौजूद रही।

ये भी पढ़ें- भाजपा अध्यक्ष चुनाव: नितिन नबीन के नामांकन में शामिल होने दिल्ली पहुंचे संजय सरावगी, भाजपा के लिए बताया बड़ा दिन