जशपुर. कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभा भवन में जिले के सभी नगरीय निकाय सीएमओ की समीक्षा बैठक ली. जिसमें स्वछता सर्वेक्षण पर चर्चा, निर्माण कार्य, जल कर, सम्पत्ति कर, राजस्व वसूली और गोबर खरीदी की विस्तार से समीक्षा की. कलेक्टर ने कर (TAX) नहीं जमा करने वालो की सूची तैयार कर समाचार पत्रों में सूचना प्रकाशन करवाकर वेबसाइट में अपलोड करने का निर्देश दिए है.

बता दें कि कलेक्टर रवि मित्तल ने नगरीय निकाय के अधिकारियों को निर्देश देते हुए सड़क निर्माण कार्य को मार्च से पहले पूरा करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कहा कि कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं चलेगी. उन्होंने नगरीय निकाय से जल कर, सम्पत्ति कर, राजस्व वसूली में तेजी लाने शक्त निर्देश दिए हैं. इसके लिए जिन लोगों का जल और सम्पत्ति कर बकाया है, उनको आर.आर.सी जारी कर बकाया वसूली करने के सख्त निर्देश दिए हैं.

जल कर, सम्पत्ति कर (TAX) और राजस्व वसूली करने के लिए 15 दिनों के भीतर अभियान चलाकर कार्य करने के लिए कहा है. साथ ही जो लोग जल कर और सम्पत्ति कर जमा करने में रूचि नहीं ले रहें हैं, उनके नाम को समाचार पत्रों में सूचना प्रकाशन करवाते हुए शासकीय वेवसाइट में अपलोड करने के निर्देश दिए हैं.

कलेक्टर ने स्वछता सर्वेक्षण में अभी से तैयारी करने के लिए कहा है. साथ ही शहरों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा की घर-घर और प्रत्येक वार्ड से गीला और सुखा कचरा कलेक्शन करवाने के निर्देश दिए हैं. स्वछता सर्वेक्षण में जशपुर जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाए इसके लिए सार्थक प्रयास करने के लिए कहा गया है.