लक्ष्मीकांत बंसोड़, बालोद. केवाइसी अपडेट के नाम पर बालोद जिले में प्रभारी प्राचार्य से ठगी का मामला सामने आया है. जिसे लेकर पीड़ित ने बालोद थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

पुलिस अधीक्षक से मिली जानकारी के अनुसार, बालोद अंतर्गत ग्राम घुमका निवासी मिश्रीलाल ठाकुर डौंडीलोहारा विकासखंड के ग्राम घीना शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ हैं. जिनके साथ ऑनलाइन ठगी करते हुए ठग ने केवाइसी अपडेट करने के नाम पर जानकारी लेकर पर्सनल अकाउंट से 55 हजार निकाल लिए और अगले दिन दोबारा कॉल कर स्कूल के सरकारी अकाउंट की केवाइसी अपडेट करने जानकारी लेकर 4 लाख 36 रुपये निकाल लिए. बैंक से पैसे निकलने के बाद ठगी के शिकार होने की जानकारी लगते ही बालोद थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया. जिस लेकर पुलिस की टीम जांच में जुटी हुई है.

हालांकि, पुलिस प्रशासन और मीडिया लगातार खबरों के माध्यम से ऑनलाइन ठगी से बचने खबरें प्रसारित करने के बाद भी लोग इस तरह की ठगी के शिकार हो रहे हैं. बहरहाल पुलिस अधीक्षक ने किसी भी अज्ञात व्यक्ति को फोन पर अपने पर्सनल और अकाउंट से संबंधित जानकारी ना देने की अपील की है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक