पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद। महासमुंद जिले की तरह गरियाबंद जिले में भी कक्षा चौथी के प्रश्न पत्र में ‘राम’ को लेकर पूछे गए सवाल ने सिस्टम पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. संभाग भर में लोकल परीक्षाओं के लिए प्रश्न पत्रों की छपाई एक ही प्रिंटिंग प्रेस से हुई है. सवाल यह है कि जिले को अलग-अलग राशि आबंटित किए जाने के बाद छपाई एक ही प्रिंटिंग प्रेस से क्यों? इसके जिम्मेदार एक डीईओ कैसे? इस पूरे मामले में लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) की भूमिका सवालों के घेरे में है.

यह भी पढ़ें : इंडिया इंटरनेशनल राइस समिट: मुख्यमंत्री साय की बड़ी घोषणा, मंडी शुल्क को सालभर के लिए किया शून्य…

महासमुंद के बाद गरियाबंद जिले में भी उसी कक्षा चौथी के प्रश्न पत्र में ‘राम’ के नाम को अपमानित करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद आज विहिप और बजरंग दल ने शिशा विभाग के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी कर लिया है. बजरंग दल के नेता मोहित साहू ने सोशल मीडिया में गरियाबंद के तिरंगा चौक में दोपहर 2 बजे समस्त हिन्दू कार्यकर्ताओं को एकत्रित होने की अपील की है, इसमें कहा गया है कि राम के नाम को अपमानित करने वाले डीईओ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग होगी.

जिला पर नहीं, संभाग स्तर पर हुई है एक साथ छपाई

मामला सामने आने के बाद पड़ताल की, जिसमें पता चला कि एक जैसे प्रश्न पत्र केवल महासमुंद और गरियाबंद में नहीं बल्कि पूरे रायपुर संभाग के पांच जिलों के लिए थे. लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा बनाई गई कमेटी ने प्रश्न का चयन किया और संभाग स्तर पर लोकल परीक्षाओं के प्रश्न पत्रों की छपाई का काम एक प्रिंटिंग प्रेस को दिया गया. संभाग का बजट 2 करोड़ का था, जिसकी छपाई दुर्ग के शुभम प्रिंटिंग प्रेस से हुई.

स्थानीय स्तर पर तय होते हैं गाइड लाइन

प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर के लोकल परीक्षाओं के संचालन का प्रावधान माध्यमिक शिक्षा मंडल के तय गाइड लाइन के मुताबिक स्थानीय स्तर पर करना होता है. छात्रों को संख्या के आधार पर वार्षिक और अर्धवार्षिक परीक्षाओं के प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिका की छपाई के लिए अलग-अलग बजट का प्रावधान है.

जिलों के लिए अलग-अलग बजट का प्रावधान

गरियाबंद में इसके लिए 18 लाख का प्रावधान, वहीं बड़े जिले में 30 लाख से ज्यादा के बजट दिए गए. लेकिन जिला स्तर के बजाए संभाग स्तर पर छपाई कराई गई, इसके लिए डीपीआई को माध्यम मनाया गया. प्रश्न पत्र में सवाल की जवाबदारी इसी संस्थान की होती है. ऐसे में ‘राम’ के अपमान के दोषी अकेले डीईओ नहीं बल्कि डीपीआई के आला अधिकारी ही जवाबदार है.

तिल्दा में सेट हुआ पेपर, नांदगांव में हुई छपाई

जानकारी के अनुसार, रायपुर संभाग में रायपुर, महासमुंद, गरियाबंद, धमतरी, बलौदाबाजार सहित अन्य जिलों के लिए एक ही प्रश्नपत्र सेट किया गया था. इसे तिल्दा के शिक्षक ने सेट किया था, और इसकी छपाई राजनांदगांव के शुभम प्रिंटिंग प्रेस में हुई. प्रिंटिंग प्रेस के मालिक आदेश श्रीवास्तव ने बताया कि जैसा प्रश्न पत्र तैयार कर दिया गया था, वैसा ही प्रिंट किया गया था. वहीं गरियाबंद डीईओ जगजीत सिंह धीर ने बताया कि गरियाबंद के अलावा अन्य 14 जिलों के लिए एक ही जगह से प्रश्न पत्र आया था.