लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधान परिषद शिक्षक और स्नातक चुनाव 2025 के लिए सपा ने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. जिसमें पांच लोगों के नाम शामिल हैं. जिसमें परिषद शिक्षक के लिए 2 और परिषद स्नातक चुनाव के लिए 3 लोगों का नाम घोषित किया गया है.

जारी सूची में शिक्षक चुनाव के लिए वाराणसी- मिर्जापुर खंड, गोरखपुर-फैजाबाद खंड और स्नातक चुनाव के लिए इलाहाबाद-झांसी खंड, वाराणसी-मिर्जापुर खंड, लखनऊ खंड के लिए नाम जारी किया गया है. इसमें शिक्षक चुनाव के लिए लाल बिहारी यादव और कमलेश का नाम है. वहीं परिषद के लिए डॉ. मान सिंह, आशुतोष सिन्हा, कान्ति सिंह का नाम शामिल है.