सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर आज बीजेपी में दिनभर बैठकों का दौर चल रहा है। वहीं इस बीच सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही है। भोपाल लोकसभा के लिए राय सुमारी का दौर खत्म हो गया है। भोपाल से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का नाम सबसे ऊपर बताया जा रहा है। वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी का नाम दूसरे नंबर पर शामिल है।
MP Politics: मंत्री रहते पास कराए करोड़ों के प्रोजेक्ट, पद से हटने के बाद काम शुरू न होने पर मांग रहे जवाब
वहीं बताया जा रहा है कि रायसुमारी में 5 से 6 नाम के पैनल बनाए गए है। इसमें नरोत्तम मिश्रा, शेलेन्द्र शर्मा अध्यक्ष कौशल विकास बोर्ड, आलोक शर्मा पूर्व महापौर, आलोक संजर पूर्व सांसद का भी नाम शामिल बताए जा रहे है।
बता दें कि भोपाल लोकसभा सीट को लेकर प्रदेश भाजपा कार्यालय में आज रायशुमारी हुई। आज सुबह 10 बजे एमपी के विधायकों और सांसदों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हुई। 11 बजे लाभार्थी संपर्क अभियान को लेकर प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक हुई। वहीं शाम 4 बजे कोर कमेटी की बैठक होगी।
राहुल गांधी की न्याय यात्रा का मिनट टू मिनट कार्यक्रमः उज्जैन में युवा अधिकार रैली के रूप में रोड-शो भी होगा
बता दें कि बीजेपी आज बैठक में प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगा सकती है। राजधानी भोपाल में स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में शाम 6 बजे बैठक होने जा रही है। बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्षा वीडी शर्मा, लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय, हितानंद शर्मा, समेत चुनाव प्रबंधन समीति के सदस्य मौजूद रहेंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक