इमरान खान, खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा में जिला पंचायत का उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। यहां जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 2 में सदस्य का उपचुनाव हो रहा है। वहीं ग्राम बड़गांव माली में 200 से ज्यादा ग्रामीणों के नाम मतदाता सूची से ही गायब पाए गए। मामला सामने आने के बाद कलेक्टर ने जांच के आदेश जारी किए है।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि कुछ दिन पहले विधानसभा चुनाव में सभी के नाम आए थे। लेकिन अभी जिला पंचायत के उपचुनाव में हमने देखा तो लिस्ट में हमारा नाम नहीं था। मामले को लेकर कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने एसडीएम को जांच के आदेश दिए हैं। कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने कहा कि जिन लोगों के नाम मतदाता सूची में नहीं है उनसे मतदान नहीं कराया जा सकता है। वहीं इसे लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया है।
उन्होंने कहा कि, अभी मतदान की प्रक्रिया चल रही है जिससे चलते मतदाता सूची से जिन लोगों के नाम काटे गए हैं उनका पता नहीं लगाया जा सकता। उन्होंने कहा अभी पहली प्राथमिकता मतदान शांतिपूर्ण संपन्न करना है। इसके बाद जांच जाएगी कि इसके पीछे क्या कारण है जिससे इन लोगों के नाम नहीं आए। बतादें कि, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कंचन तनवे के विधायक बनने से खाली हुई सीट पर जिला पंचायत के उप चुनाव के लिए मतदान जारी। जिसमे कुल 14 उम्मीदवार मैदान है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक