पंजाब। हिमाचल प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव में चुनाव प्रचार के लिए स्टार कैंपेनर्स की लिस्ट जारी हो गई है. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और सिद्धू को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है. इस लिस्ट में अभिनेता और कांग्रेस नेता राज बब्बर और कन्हैया कुमार कांग्रेस के स्टार प्रचारक होंगे. कांग्रेस हाईकमान ने 20 स्टार प्रचारकों के नामों की सूची जारी की है.

सिद्धू ने CM चन्नी के लिए किया अभद्र भाषा का इस्तेमाल, कहा- ‘कांग्रेस की लुटिया डुबो देगा’

 

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भी नाम शामिल

 

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, आनंद शर्मा, राजीव शुक्ला, आशा कुमारी, धनीराम शांडिल, कांग्रेस नेता सचिन पायलट, गुरकीरत सिंह कोटली, संजय दत, कौल सिंह ठाकुर, सुखविंदर सिंह सुक्खू, कुलदीप सिंह राठौर, मुकेश अग्निहोत्री, राजेंद्र राणा, मेजर जनरल सेवानिवृत्त धर्मवीर सिंह राणा और शिमला ग्रामीण से कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह का नाम भी कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया है.

 

सिद्धू ने किया था सीएम चन्नी के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल

 

नवजोत सिंह सिद्धू पर सीएम चन्नी के लिए अभद्र भाषा इस्तेमाल करने का आरोप लगा है. सिद्धू ने कहा कि मुख्यमंत्री उन्हें बनाया जाना चाहिए था, न कि चन्नी को. उन्होंने कहा कि चन्नी कांग्रेस की लुटिया ही 2022 में डुबो देंगे. इस बयान के सामने आने के बाद अकाली दल ने भी उन्हें घेरा है.

Accused Minister’s Son Skips Summon; UP Govt to Explain FIR Registered

 

सिद्धू पर ये आरोप कोई पहली बार नहीं लग रहे हैं. सिद्धू ने जब इस्तीफा दिया था, तब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से लेकर बीजेपी तक ने ये आरोप लगाए थे कि एक दलित का मुख्यमंत्री बनना सिद्धू बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं. जब चन्नी सीएम बने थे और हर जगह सिद्धू उनके आगे-आगे चल रहे थे, तब सिद्धू पर सुपर सीएम की तरह काम करने और मुख्यमंत्री पद की गरिमा कम करने के भी आरोप लग चुके हैं.