सुशील खरे, रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में भीषण सड़क हादसे में रविवार को 7 लोगों की मौत की हो गई थी। हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मृतकों के नाम और पते सामने आ गए हैं।

सातरुंडा दुर्घटना में मृतकों के नाम इस प्रकार है।

  1. भरत चंगेसिया पिता आत्माराम, उम्र 40, निवासी सनावदा, तहसील बड़नगर,जिला धार
  2. पारस पिता शंकरलाल पाटीदार, उम्र 42, निवासी ग्राम सिमलावदा, बिलपांक
  3. भंवरलाल पिता गेन्दालाल चर्मकार, उम्र 42 निवासी बखतगड़, थाना बदनावर, जिला धार
  4. रमेश पिता कचरूलाल प्रजापत, निवासी बदनावर, उम्र 55 साल
  5. किरण पति मुन्नालाल डामर, 35 वर्ष, निवासी मजरा घोड़ाघाट, ग्राम रत्तागढ़खेड़ा, बिलपांक
  6. एक महिला जिसकी अभी शिनाख्त नहीं हो पायी है l
  7. संगीता पति पारस डामर, उम्र 30 वर्ष, निवासी मजरा घोड़ाघाट,ग्राम रत्तागढ़खेड़ा, बिलपांक (रतलाम)।
    दुर्घटना में कुल 16 लोगों में से 7 की मौत हो चुकी है। घायलों में दो लोग इंदौर, 06 लोग रतलाम सिविल हॉस्पिटल और एक जीडी (GD) हॉस्पिटल में रतलाम में उपचारार्थ भर्ती है।

बता दें कि रविवार को जिले के सातरूंडा में टायर फटने से अनियंत्रित ट्रक सड़क पार कर रहे लोगों को अपनी चपेट में ले लिया था। जिससे दलित समाज के 7 लोगों की मौत हुई है। जिसमें महिलाएं भी शामिल है। वहीं 9 लोग घायल भी हुए हैं। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए मॉर्चुरी में रखवाया गया है।

Read More: City Crime: ग्वालियर में घर से बाहर बुलाकर बदमाशों ने शख्स को मारी गोली, भोपाल में अपहरण-मारपीट मामले में गैंगस्टर मुख्तार मलिक का बेटा गिरफ्तार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus