शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए तीन जगहों के नाम बदल दिए हैं। राज्य सरकार की तरफ से प्रस्ताव पास कर केंद्र सरकार को भेजा गया था। केंद्र सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद राजपत्र में इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है।
जानें कहां-कहां बदले नाम
इसके तहत जबलपुर जिले के ग्राम कुंडम का नाम परिवर्तित कर कुण्डेश्वर धाम कर दिया गया है। वहीं सतना जिले के कूंची ग्राम का नाम बदलकर चंदनगढ़ कर दिया गया। इसके अलावा रामपुर बाघेलान तहसील के ग्राम कुड़िया का नाम बदलकर कर्णपुर कर दिया गया है। इसकी अधिसूचना राजस्व विभाग के द्वारा प्रकाशित कर दी गई है।
मोहन कैबिनेट के फैसलेः रक्षाबंधन पर लाडली बहनों को 250 रुपए और 450 रुपए में सिलेंडर देने पर लगी मुहर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को बीमा देने का भी प्रस्ताव पारित
बता दें कि गुड़िया का नाम बदलने के लिए 1 जनवरी 2024 को राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को प्रस्ताव दिया था। माही कुंडम ग्राम का नाम बदलने का प्रस्ताव 7 दिसंबर 2022 से लंबित था। हालांकि प्रदेश में यह पहली बार नहीं है, जब शहरों और गांव के नाम बदले गए हो। इससे पहले भी कई जगहों के नाम बदले गए हैं। जिसको लेकर सियासत भी हुई है। खासकर उर्दू नाम जब जब बदले गए हैं, तब राजनीति बयानबाजी देखने को मिली है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक