दिल्ली- NCR में शहरी यात्रा को तेज़ और अधिक सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से सिंगल-पॉइंट सिक्योरिटी चेक शुरू किया गया है। इसके तहत न्यू अशोक नगर में नमो भारत और दिल्ली मेट्रो के बीच इंटरचेंज करने वाले यात्रियों को अब केवल एक बार सिक्योरिटी स्क्रीनिंग से गुजरना होगा। नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (NCRTC) के अनुसार, यह सुविधा उन यात्रियों के लिए लागू की गई है जो न्यू अशोक नगर नमो भारत स्टेशन और ब्लू लाइन के पास स्थित न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन के बीच इंटरचेंज करते हैं।
NCRTC ने रविवार को बताया कि यह सुविधा दोनों स्टेशनों को जोड़ने वाले ऑपरेशनल इंटरचेंज फुटब्रिज और मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 2 पर नए सिक्योरिटी चेकपॉइंट के निर्माण से संभव हुई है। इस व्यवस्था के लागू होने के बाद दिल्ली मेट्रो से नमो भारत होकर मेरठ जाने वाले यात्रियों को अब नमो भारत स्टेशन पर उतरने के बाद फ्रिस्किंग से नहीं गुजरना पड़ेगा, जिससे इंटरचेंज और यात्रा प्रक्रिया तेज़ और सुविधाजनक हो गई है।
लोगों का बचेगा समय
दिल्ली मेट्रो से नोएडा जाने वाले नमो भारत के यात्रियों को अब दूसरे सिक्योरिटी चेक से गुजरने की आवश्यकता नहीं होगी। NCRTC के अनुसार, बार-बार होने वाली स्क्रीनिंग खत्म होने से रोजाना यात्रा करने वालों का कुल समय काफी कम हो जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि इस इंटरचेंज को तेज और सहज बनाकर यह पहल नमो भारत की हाई-स्पीड सुविधा को सशक्त करेगी, जो दिल्ली और मेरठ को एक घंटे से भी कम समय में जोड़ती है।
यात्रा में होगी आसानी
NCRTC ने बताया कि गाजियाबाद में नमो भारत स्टेशन पर एक डेडिकेटेड फुटब्रिज चालू कर दिया गया है, जो दिल्ली मेट्रो के शहीद स्थल न्यू बस अड्डा स्टेशन से सीधे जुड़ता है। स्टेशन घनी आबादी वाले इलाके में स्थित है और यहां रोजाना भारी यात्री आवागमन होता है, इसलिए भविष्य में फुटब्रिज पर ट्रैवललेटर लगाने की योजना भी है। NCRTC के अनुसार यह पहल बिना किसी रुकावट के एंड-टू-एंड यात्रा प्रदान करने की कोशिशों का हिस्सा है। साथ ही दिल्ली मेट्रो के साथ इंटीग्रेटेड QR टिकटिंग पहले ही शुरू की जा चुकी है, जिससे दोनों सिस्टम के मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए आसानी से टिकट बुक किया जा सकता है।
गाजियाबाद नमो भारत स्टेशन पर भी FOB की शुरुआत
यह पहल शहरी परिवहन प्रणालियों को आधुनिक और यात्रियों के अनुकूल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसी क्रम में, गाजियाबाद के नमो भारत स्टेशन पर एक फुट ओवर ब्रिज भी शुरू किया गया है, जो दिल्ली मेट्रो के शहीद स्थल न्यू बस अड्डा स्टेशन से सीधे कनेक्शन प्रदान करता है और यात्रियों को तेज और सहज इंटरचेंज की सुविधा देता है।
लगभग 300 मीटर लंबा और 6.5 मीटर चौड़ा यह फुट ओवर ब्रिज (FOB) नमो भारत स्टेशन के निचले PD लेवल को मेट्रो स्टेशन के कॉनकोर्स लेवल से जोड़ता है। इससे यात्रियों की आवाजाही अब सुरक्षित, आसान और समय-बचाने वाली हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि भविष्य में इस FOB पर ट्रैवललेटर लगाने की योजना भी है, जिससे यात्रियों को और अधिक सुविधा मिल सकेगी।
इंटीग्रेटेड QR टिकटिंग व्यवस्था पहले ही लागू
यह पहल NCRTC की समग्र रणनीति का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य यात्रियों के लिए पूरी यात्रा को सरल, सुगम और निर्बाध बनाना है। इसी क्रम में, दिल्ली मेट्रो के साथ इंटीग्रेटेड QR टिकटिंग व्यवस्था पहले ही लागू की जा चुकी है। इसके तहत यात्री दोनों परिवहन माध्यमों के मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए टिकट बुक कर सकते हैं, जिससे बार-बार कतार में खड़े होने की जरूरत समाप्त हो जाती है।
यात्री-केंद्रित मोबिलिटी की दिशा में अहम कदम
ये सभी प्रयास नमो भारत परियोजना की मल्टी-मॉडल इंटीग्रेशन विशेषता को मजबूती प्रदान करते हैं। इस तरह की पहलें न केवल यात्रियों की सुविधा बढ़ाती हैं, बल्कि सार्वजनिक परिवहन के उपयोग को प्रोत्साहित करने और निजी वाहनों पर निर्भरता कम करने में भी अहम भूमिका निभाती हैं। जैसे-जैसे शहरी परिवहन नेटवर्क का विस्तार हो रहा है, ऐसे एकीकृत, यात्री-केंद्रित प्रयास भविष्य में तेज, सरल और भरोसेमंद मोबिलिटी सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होंगे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


