Bihar News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मधुबनी से हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई ‘नमो भारत’ ट्रेन अपने निर्धारित समय से पटना जंक्शन पर पहुंची. यह ट्रेन जयनगर से पटना जंक्शन के बीच चलेगी. पीएम मोदी ने वीडियो क्रॉन्फेंसिंग के माध्यम से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पहले दिन यह ट्रेन पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर आई.

पहली यात्रा के लिए दी बधाई 

दरअसल, शुक्रवार से प्लेटफॉर्म नंबर 7 से रवाना होगी और आएगी. सप्ताह में पटना से शनिवार को और जयनगर से शनिवार को नहीं चलेगी. पहले दिन पटना जंक्शन पर ट्रेन को आने पर स्टेशन निदेशक अरुण कुमार एवं स्टेशन मास्टर शशि भूषण सिंह ने यात्रियों का स्वागत किया. ट्रेन के यात्रियों को पहली यात्रा के लिए बधाई दी.

राजधानी से लोगों का बढ़ेगा जुड़ाव

वहीं, ट्रेन की पहली यात्रा में शामिल यात्रियों ने ट्रेन की आरामदायक कुर्सियों के लिए काफी सराहा. यात्रियों का कहना था कि इस तरह की ट्रेन की जरूरत बहुत पहले से की जा रही थी. इससे उत्तरी बिहार के लोगों को काफी राहत मिलेगी. एक यात्री ने कहा कि नई ट्रेन से समय की बचत होगी. पूर्व में जयनगर से पटना आने में कम से कम 6 से 7 घंटे का समय लगता था, लेकिन अब इस ट्रेन से आने के लिए 5.30 घंटे लगेंगे. इससे समय की बचत होगी. इससे उत्तरी बिहार के लोगों का राजधानी से जुड़ाव बढ़ेगा.

ये भी पढ़ें- Bihar News: प्रेमी ने प्रेमिका को किया वीडियो कॉल, बोला- ‘मरने जा रहा हूं, फिर फंदे से झूल गया युवक’