Namo Bharat: मेरठ से दिल्ली के अशोक नगर तक चलने वाली नमो भारत ट्रेन के लिए ट्रायल रन शुरू हो गया है. शनिवार को न्यू अशोक नगर और सराय काले खां स्टेशन के बीच ट्रायल रन हुआ. ट्रेन ने पहली बार यमुना को पार किया और बारापुला फ्लाईओवर व रिंग रोड के ऊपर से गुजरते हुए सराय काले खां स्टेशन में प्रवेश किया.

फिर विवादों में तमिलनाडु के राज्यपाल: छात्रों से लगवाया ‘जय श्री राम’ का नारा, कांग्रेस बोली- RSS के एजेंडे पर कर रहे काम

दिल्ली मेरठ कॉरिडोर के पूरे 82.5 किमी ट्रैक पर तय समय सीमा यानी इसी जून से नमो भारत ट्रेन रफ्तार भरने लगेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 जनवरी को इस कॉरिडोर का उद्घाटन किया था. एनसीआरटीसी ने इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए शनिवार रात से न्यू अशोक नगर और सराय काले खां स्टेशन के बीच ट्रायल रन शुरू कर दिया.

UP-बिहार समेत उत्तर भारत के इन राज्यों होगी जमकर बारिश, छत्तीसगढ में भी बरस सकते है बादल, IMD ने जारी किया अलर्ट

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम ने मैन्युअल तरीके से नमो भारत ट्रेन को धीमी रफ्तार में डाउन लाइन पर न्यू अशोक नगर से सराय काले खां तक चलाया. ट्रायल की प्रक्रिया में सिगनलिंग सिस्टम की अनुकूलता की जांच की गई. जैसे-जैसे यह परीक्षण आगे बढ़ेगा, एनसीआरटीसी ट्रैक, प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर (पीएसडी) और ओवरहेड पावर सप्लाई सिस्टम जैसे विभिन्न सबसिस्टम के साथ ट्रेन के इंटीग्रेशन और इसके समन्वय का आकलन करने के लिए व्यापक मूल्यांकन करेगी.

महायुति में फिर फंसा पेच, अजित पवार की शिकायत लेकर अमित शाह से मिले एकनाथ शिंदे, जानें क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक जल्द ही इस ट्रेन के हाई-स्पीड टेस्ट सहित व्यापक ट्रायल रन की उम्मीद है. इसके बाद कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी (सीएमआरएस) से हरी झंडी मिलने पर जून में जनता के लिए सराय काले खां तक ट्रेन सेवा शुरू हो जाएगी.

दिल्ली में इस दिन से पुरानी गाड़ियों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, 477 पंपों पर लगाए गए कैमरे

शनिवार को ट्रायल के दौरान पहली बार नमो भारत ट्रेन ने यमुना पार किया और आगे बढ़ते हुए बारपुला फ्लाईओवर व रिंग रोड के ऊपर से गुजरते हुए सराय काले खां स्टेशन में प्रवेश किया. गौरतलब है कि यमुना को पार करने के लिए एनसीआरटीसी ने 32 पिलर्स पर लगभग 1.3 किमी लंबा पुल तैयार किया है. इस पुल का लगभग 626 मीटर हिस्सा यमुना में है और शेष हिस्सा दोनों ओर खादर क्षेत्र में है. यह पुल यमुना नदी पर डीएनडी यमुना पुल के समानान्तर बनाया गया है.

सोशल मीडिया पर दोस्ती, फिर शादी का झांसा देकर डॉक्टर से बनाए संबंध, IPS बनते ही मुकर गया युवक, थाने पहुंची पीड़िता

दूसरी ओर सराय काले खां स्टेशन तक पहुंचने के लिए भारी ट्रैफिक वाले बारपुला फ्लाईओवर और इसके बराबर से गुजर रहे रिंग रोड के ऊपर वायडक्ट निर्माण करना भी एनसीआरटीसी के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण रहा. दिल्ली के न्यू अशोक नगर से सराय काले खां तक सेक्शन की लंबाई लगभग साढ़े 4 किमी है.

वक्फ कानून पर पोस्टर वॉर: Waqf Bill के खिलाफ वोट करने वाले हिंदू सांसदों को बताया ‘गद्दार’, राहुल-अखिलेश समेत कई नेताओं के लगे होर्डिंग

इस सेक्शन के संचालित होने पर यात्रियों के लिए सराय काले खां से मेरठ तक वातानुकूलित आरामदायक नमो भारत ट्रेन सेवा उपलब्ध हो जाएगी. हाल ही में सराय काले खां से न्यू अशोक नगर नमो भारत स्टेशन के बीच के खंड में ओवरहेड इक्विपमेंट (ओएचई) को चार्ज किया गया था.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m