रायपुर। बहुचर्चित नागरिक आपूर्ति निगम(नान) घोटाला मामले में ईओडब्ल्यू की टीम ने चिंतामणी चंद्राकर (CM) को गिरफ्तार करने के बाद कई जगहों पर छापा मारने की तैयारी कर ली है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जल्द ही ईओडब्ल्यू के भँवर में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, पूर्व मंत्री पुन्नूलाल मोहिले, लीलाराम भोजवानी सहित कई लोग फँस सकते हैं.
वहीं आज प्रेसवार्ता कर शिवशंकर भट्ट ने सीधे तौर पर जिस तरीके से रमन सिंह को पूरे घोटाले का मास्टर माइंड बताया है, उसके बाद से यही जानकारी निकलकर सामने आ रही है कि ईओडब्ल्यू की टीम घोटाले में शामिल सभी बड़ी मछलियों को पकड़ने जाल बिछा दिए है. ख़बर ये भी है कि कई मामलों में अभी तक गिरफ्तारी से बचे रहने वाले निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता भी इसके जद में आ सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक एक के बाद एक कई ताबड़तोड़ कार्रवाई नान घोटाले मामले में एसआईटी करने वाली है.