रायपुर. नान घोटाले में एसआईटी जांच के खिलाफ हाईकोर्ट में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक की ओर से दायर की गई जनहित याचिका पर सुनवाई 1 मार्च तक के लिए टली  गई है.

हाईकोर्ट में शुक्रवार को मामले की सुनवाई के दौरान जस्टिस ने घोटाले की जांच के लिए एसआईटी के गठन के औचित्य पर सवाल उठाए. कोर्ट ने कहा एसआईटी जांच के दौरान किसी के भी संवैधानिक अधिकारों का हनन ना हो.

इसके पहले नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने गुरुवार को नान घोटाले की जांच के लिए भूपेश बघेल सरकार द्वारा एसआईटी का गठन किए जाने पर आपत्ति जताने के साथ होई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी.