सुदीप उपाध्याय, वाड्रफनगर। वाड्रफनगर के प्रेम नगर वेयरहाउस गोदाम में रखे 16000 बोरी चावल की जांच करने शनिवार को रायपुर भंडार गृह निगम के महाप्रबंधक डॉ अजय कन्नौजे व उनकी टीम गोदाम पहुंची. डॉ. कन्नौजे ने बोरियों में रखे चावल की जांच करने के बाद विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.

लल्लूराम डॉट कॉम ने प्रेम नगर वेयरहाउस गोदाम में 16000 बोरियों में रखे गए चावल के खराब होने की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित की थी. इसके बाद जिम्मेदारों की नींद खुली और शनिवार को रायपुर भंडार गृह निगम के महाप्रबंधक डॉ अजय कन्नौजे व उनकी टीम जांच के लिए पहुंची. इस दौरान मीडिया से चर्चा में डॉ अजय कन्नौजे ने बताया कि चावल देखने मे ठीक है, लेकिन आमजनों के खाने योग्य है कि नहीं इसके लिए चावल की लैब में जांच कराई जाएगी, उसके बाद ही इसकी सप्लाई पीडीएस केंद्रों तक की जाएगी. उन्होंने बताया कि एफएसएसएआई (fssai) भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण जांच कर चावल की गुणवत्ता की रिपोर्ट विभाग को सौंपेगी, जिसकी टीम भी आई हुई है, और सेम्पल भी ले लिया गया है.

ज्ञात हो कि इस मामले में नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक को दोषी ठहराते हुए उनका स्थानांतरण किया जा चुका है, वहीं वेयरहाउस वाड्रफ नगर के प्रबंधक को निलंबित भी किया जा चुका है. कलेक्टर द्वारा भी सात अन्य लोगों को पार्टी बनाकर जांच कराई जा रही है, अब देखना बाकी है कि लैब टेस्टिंग में चावल की रिपोर्ट क्या मिलती है.