रणधीर परमार,छतरपुर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chhatarpur) जिले के बिजावर थाना क्षेत्र के ललगुवां पाली गांव (Lalguwa Pali Village) में खेलते समय तीन साल की बच्ची नैंसी विश्वकर्मा खुले बोरवेल में गिर गई. बच्ची के 30 फीट गहरे बोरवेल में फंसी है. उसे बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. जेसीबी से खुदाई की जा रही है. बोरवेल में बच्ची तक ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है. पुलिस और प्रशासन के अफसर घटना स्थल पर मौजूद हैं. बच्ची को बाहर निकालने की कोशिश जारी है, लेकिन बार-बार ऐसी घटनाएं क्यों हो रही है, इस पर सख्त एक्शन लेने की जरूरत है.

MP में प्रशासन की फिर दिखी बड़ी लापरवाही: छतरपुर में 3 साल की नैंसी 30 फीट गहरे खुले बोरवेल में गिरी, रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी टीम

एसपी सचिन शर्मा का कहना है कि 3 साल की बच्ची नैंसी विश्वकर्मा बोरवेल में गिर गई है. जिसके लिए जिले से सभी संसाधन इकठ्ठे किए जा रहे हैं. हम लोग भी जिला मुख्यालय से बिजावर जा रहे हैं. सभी लोगों की अपील करते हैं कि आप भी लगातार बच्ची के लिए प्रार्थना करिए. आज बच्ची को सकुशल रिकवर करने की उम्मीद है.

बता दें कि इससे पहले दिसंबर 2022 में बैतूल जिले के मांडवी गांव में 400 फीट गहरे खुले बोरवेल में 8 साल का तन्मय साहू गिर गया था. वो 50 फीट की गहराई में फंसा था. जिसे 84 घंटे के रेस्क्यू के बावजूद नहीं बचाया जा सका था. सरकार और प्रशासन के बार-बार चेतावनी देने के बावजूद बोरवेल खुले छोड़े जा रहे हैं. जिससे इस तरह की घटनाएं हो रही हैं. इसमें प्रशासन की भी गंभीर लापरवाही देखने को मिली है. अधिकारी समय पर निरीक्षण करने नहीं पहुंचते हैं.

बड़ी खबरः तन्मय को नहीं बचाया जा सका, जिंदगी की जंग हारा, करीब 84 घंटे रेस्क्यू के बाद बोरवेल से बाहर निकाला शव, गांव में पसरा मातम

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus